शराब की दुकान हटाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

बागीदौरा| शराब की दुकान आबादी क्षेत्र से हटवाकर दूरस्थ स्थान पर स्थापित करवाने ग्रामीणों ने एसडीएम बागीदौरा को ज्ञापन दिया। बागीदौरा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और 15 दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए। ज्ञापन में बताया कि शराब की दुकान आबादी क्षेत्र के अन्दर चलाई जा रही है जिससे हम आस पास रहने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शराब पीकर यहां से गुजरते हुए गाली गलौच करते है। यह दुकान नए बस स्टैंड से 100 फीट की दूरी पर है वहीं मस्जिद, कृष्ण मन्दिर, शिव मन्दिर स्थित है। जहां पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा है। इससे पहले भी उक्त शराब के ठेके को हटाने के लिए पत्र दे चूके है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस शराब की दुकान को आबादी से हटाने की मांग की। ज्ञापन में ग्राम पंचायत सरपंच रुक्मणी आर्य, विनोद, मनोज, दीपिका, अरुणा, सुनीता, महेंद्र, सहित ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।