Home News Business

सुसाइड से पहले बनाया VIDEO : कहा- मैं सुसाइड को पाप मानता हूं, लेकिन सुकून के लिए कभी ऐसा करना पड़ता है।

Banswara
सुसाइड से पहले बनाया VIDEO : कहा- मैं सुसाइड को पाप मानता हूं, लेकिन सुकून के लिए कभी ऐसा करना पड़ता है।
@HelloBanswara - Banswara -

डूंगरपुर

 

किन सुकून के लिए कभी ऐसा करना पड़ता है

डूंगरपुर11 घंटे पहले



डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके के जोगपुर गलियाकोट में रहने वाले हितेश लोहार ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। मां के साथ का फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके के जोगपुर गलियाकोट में रहने वाले हितेश लोहार ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। मां के साथ का फाइल फोटो।

डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके के जोगपुर गलियाकोट में रहने वाले हितेश लोहार ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। मां के साथ का फाइल फोटो।

मैं सुसाइड को पाप मानता हूं, लेकिन सुकून के लिए कभी ऐसा करना पड़ता है। नहीं करूंगा, तो मेरे ब्रेन हेमरेज हो जाएगा या फिर अटैक आ जाएगा। फिर मेरी फैमिली वाले परेशान हो जाएंगे। मैं अपने भाई से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं। डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके के जोगपुर गलियाकोट में रहने वाले युवक ने 4.33 मिनट का ऐसा वीडियो बनाकर जहर खा लिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जोगपुर निवासी माया लोहार पत्नी हितेश लोहार ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया की 6 सितंबर की शाम 6 बजे उसके पति हितेश लोहार (43) घर से किसी काम की कहकर निकले थे। इसके बाद 7.51 बजे उनके दोस्त शैलेष पाटीदार जोगपुर को कॉल कर बताया कि मैं माही पुल (घर से करीब 20 किलोमीटर दूर) पर पड़ा हूं। मुझे यहां से ले जाओ।

शैलेष मौके पर पहुंचा तो हितेश की तबीयत खराब थी। उसे एमएम पाटीदार अस्पताल सागवाड़ा में भर्ती करवाया। इसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। माया ने बताया की हितेश का छोटे भाई मुकेश से पैसों को लेकर 3 महीने से विवाद चल रहा था। इससे वे काफी परेशान थे। इस वजह से सुसाइड कर लिया।

वहीं, हितेश ने मरने से पहले कुछ कागज भी अपने दोस्त शैलेष को दिए हैं, जिसे बाद में शैलेष ने पुलिस को सौंप दिए।

हितेश लोहार ने बुधवार को माही पुल पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। हितेश का मां और पत्नी-बच्चे के साथ का फाइल फोटो।
हितेश लोहार ने बुधवार को माही पुल पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। हितेश का मां और पत्नी-बच्चे के साथ का फाइल फोटो।

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बताई वजह
युवक की मौत के बाद 4.33 मिनट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में हितेश खुदकुशी की वजह बता रहा है। हितेश ने वीडियो में अपने ही भाई मुकेश को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार बताया है।

कहा- मुकेश इतना चालाक है कि सुबह होते ही रुपए का हिसाब करने को तैयार हो जाता है और शाम को बदल जाता है। वो क्या करता है, इसका कोई पता नहीं है। बहन को मैसेज कर कुछ कहता है और फिर बदल जाता है। उसे ऐसा करते 3 महीने हो गए हैं।

हितेश के सुसाइड करने के बाद एमएम पाटीदार अस्पताल सागवाड़ा की मॉर्च्युरी के बाहर जुटे परिजन और अन्य लोग।
हितेश के सुसाइड करने के बाद एमएम पाटीदार अस्पताल सागवाड़ा की मॉर्च्युरी के बाहर जुटे परिजन और अन्य लोग।

दुकानों को लेकर विवाद
हितेश ने वीडियो में कहा पहले कुवैत में काम करता था। वहीं से पैसे भेजे तो भाई ने 2-3 दुकान बनवाई थी। इन दुकानों को हितेश चलाता था। एक दिन मुकेश ने सुबह-सुबह दुकानें बंद कर दीं। इसके बाद उसे कहा कि रोज दुकान खोलते हो तो इसका हिसाब कहां है। हिसाब तो रखना पड़ेगा। इस पर भाई ने हिसाब नहीं लिखने की बात करते हुए दुकानें खोल दीं और तेरा-मेरा करने लगा। इस पर उसने तेरा तू रख लेना और मेरा मुझे दे देना।

हिसाब की बात कही, लेकिन इसके बाद भी नहीं माना। इसके बाद एक दिन फिर से दुकानें बंद कर दीं। उसने ताले तोड़कर दुकानें खोल दीं। इस पर उसने बहन को कॉल कर मुकेश के हिसाब नहीं देने की बात बताई। वहीं, उसने खुद बैंक, जमीन सभी का हिसाब अपनी बहन को दिखा दिया।

मानसिक रूप से परेशान हूं, 2 महीने से नींद नहीं आ रही
हितेश ने वीडियो में कहा की 20 साल में मैंने कोई चीटिंग नहीं की है। मैं मुकेश से दुखी हो गया हूं। पैसों की कोई बात नहीं है। पैसे तो आज भी मेरे पास इतने हैं कि मैं अपने दोनों बच्चों की शादी करवा सकता हूं। पढ़ाई करवा सकता हूं। मैं नहीं कमाऊ तो भी चलेगा, लेकिन मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं। 2 महीनों से नींद नहीं आ रही है।

पारिवारिक कलह के चलते हितेश लोहार ने बुधवार को माही पुल पर सल्फाश की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया।
पारिवारिक कलह के चलते हितेश लोहार ने बुधवार को माही पुल पर सल्फाश की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया।

मैं आत्महत्या को पाप मानता हूं
वीडियो में हितेश लोहार ने यह भी कहा कि मैंने उसको (मुकेश) भी बोला की तू यहां से एक बार चला जा ताकि मुझे शांति मिले। इसके बाद जब सब ठीक हो जाए तो फिर आ जाना, लेकिन उसने ये भी नहीं सुना। ऊपर से मुझ पर ही आरोप लगा दिए। इससे टेंशन और बढ़ गई। मुझे सब लोग प्यार मोहब्बत से विदा करो। मेरे दोनों बच्चों को जिंदगी में जरूरत पड़े तो मदद करना, लेकिन उससे (मुकेश) से कोई हेल्प मत लेना।

तुम दोनों (बच्चे) ईमानदारी के साथ मिल-जुलकर रहना। मम्मी का ख्याल रखना। वो बहुत सरल स्वभाव की है। वो बहुत टेंशन ले लेगी। उसका ख्याल रखना। और बुआ (बहन) को कहना की कोई खर्चा चाहिए तो सभी दुकानों का किराया वो ले ले। वो (मुकेश) जो करे करने दो, लेकिन मेरे दोनों बच्चों ईमानदारी और मेहनत से काम करना ये ही मेरी आखिरी इच्छा है। हितेश का बेटा 12वीं क्लास और बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है।

गुजरात में घूमने के दौरान हितेश (बाएं) ने दोस्त के साथ फोटो खिंचवाया था।
गुजरात में घूमने के दौरान हितेश (बाएं) ने दोस्त के साथ फोटो खिंचवाया था।

पुलिस जांच में जुटी
थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि युवक के घरवालों से वीडियो और मृतक के पास मिले कागज लिए गए हैं। युवक की पत्नी के लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×