केबल चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा| दानपुर थाना पुलिस ने टावरों पर चढ़कर केबल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी राजवीरसिंह और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर छगन (34) पुत्र परतु, जाति निनामा, निवासी परातपाड़ा कटुम्बी को पकड़ा है। मामला 27 अगस्त की रात का है, जब गांव नेगड़िया में लगे टावर से केबल चोरी की गई थी।
घटना कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट कंपनी अधिकारी सचिन चौधरी ने थाने में दी। इससे पहले भी 25 अगस्त को गांव नापला और अन्य स्थानों पर टावर से केबल चोरी की शिकायतें मिली थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में छगन ने पाडला और नापला में भी टावरों पर केबल चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि यह काम वह अपने साथी कालु पुत्र मोती, जाति चरपोटा, निवासी खुटडिया (थाना दानपुर) के साथ मिलकर करता था। फिलहाल पुलिस ने छगन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके साथी कालु की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से जिले में हुई अन्य चोरियों का भी खुलासा होगा। आरोपी