वैदिक गुरुकुल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, रूद्र रहे टॉपर
- टॉप 50 में 17 छात्राएं, 5 अगस्त तक होंगे प्रवेश
|बांसवाड़ा राज्य के पहले आवासीय वैदिक गुरुकुल में जल्द ही वेद शिक्षा शुरू होने वाली है। वैदिक गुरुकुल में प्रथमा प्रथम वर्ष यानि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पिछले सप्ताह हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। परिणाम जीजीटीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें टोरी छोटी अरथूना के रूद्र मसीया रहे मेरिट में टॉप रहे हैं और मोटा टांडा के निकुंज राठौड़ दूसरे स्थान पर रहे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि वैदिक गुरुकुल जिसमें परम्परागत और आधुनिक दोनों विधाओं की कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई आवासीय होगी। कक्षा 6 में कुल 50 सीट के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी। परिणाम जारी होने के बाद 50 की मुख्य सूची और 25 की प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी गई है। टॉप स्थान में 33 फीसदी स्थानों पर छात्राओं ने बाजी मारी है।
कुल मेरिट में 98 फीसदी सीटों पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के बाजी मारी है। वेद विद्यापीठ के निदेशक प्रो. महेंद्र प्रसाद सलारिया ने बताया कि आवासीय वैदिक गुरुकुल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए मुख्य सूची में शामिल विद्यार्थियों के अभिभावक आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए जीजीटीयू कैंपस कार्यालय में सुबह 10 बजे से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए निर्धारित तारीख 5 अगस्त रखी है। यदि कोई भी इस तारीख तक मुख्य सूची में शामिल विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा।