Home News Business

29 सेंटर पर आज टीके लगाए जाएंगे

Banswara
29 सेंटर पर आज टीके लगाए जाएंगे
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा। काेराेना संक्रमण काे राेकने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार काे 29 केंद्राें पर 12 हजार 880 लाेगाें काे टीके लगाए जाएंगे। अभियान के तहत 6495 लाेगाें काे टीके का पहला और 6385 लाेगाें काे दूसरा डाेज लगाया जाएगा। ब्लाॅक आनंदपुरी, छाेटीसरवन, घाटाेल और कुशलगढ़ में टीके लगाए जाएंगे।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×