28 दिन बाद टीकाकरण शुरू, आज 69 हजार काे टीके लगाने का लक्ष्य

बांसवाड़ा| जिले में 28 दिन के लंबे अंतराल के बाद टीकाकरण शुरू हाे चुका है। विभिन्न केंद्रों पर गुरुवार काे 69 हजार 780 लाेगाें काे टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। इनमें 28 हजार 210 लाेगाें काे पहली और 41 हजार 570 लाेगाें काे दूसरी डाेज लगेगी। शहर में यूपीएचसी आंबावाड़ी, आजाद चाैक, हाउसिंग बाेर्ड, खांदू काॅलाेनी में टीके लगाए जाएंगे। इन केंद्रों पर 12 से 14, 15+ और 18+ आयु सीमा वाले लाेगाें का टीकाकरण होगा। इससे पहले 30 मार्च काे टीकाकरण किया था। देश में काेराेना के फिर मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण में भी तेजी लाई जा रही है। इससे पहले बुधवार काे 71 हजार 670 लाेगाें के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था।