Home News Business

वेतन, पेंशन, बोनस नहीं मिलने से नाखुश रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Banswara
वेतन, पेंशन, बोनस नहीं मिलने से नाखुश रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के बैनर तले रोडवेज के सभी सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एक घंटे काम का बहिष्कार किया। दो माह का वेतन, पेंशन, बोनस, डीए के भुगतान को लेकर दिन में दोपहर 1 से 2 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कार्यशाला, कार्यालय और वाहन संचालन, राजस्व से संबंधित, पूछताछ, बुकिंग विंडो के कार्य प्रभावित हुए।

कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने टूल डाउन किया। संयोजक हमीद खां जोया ने बताया कि सभी कर्मचारी पहले कार्यशाला गेट पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। बाद में आमसभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय का जिक्र किया। इस के दौरान इस अवधि में किसी भी प्रकार का वाहन संचालन नहीं हुआ। वहीं रोडवेज संबंधी सभी काम काज बंद रहे। कार्य बहिष्कार टूल डाउन हड़ताल में अजीजुर्रहमान पठान, नवीन चंद दवे, शरीफ मोहम्मद, किशन लाल, मोहम्मद सलीम, विष्णु सिंह, बाबर अली, देवी लाल, निरंजन सिंह, शफीक मोहम्मद, दिनकरलाल, नीरज लाल सहित आगार के सभी सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित काफी संख्या कर्मचारी मौजूद रहे। वेतन और पेंशन नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन करते रोडवेज कर्मचारी।

शेयर करे

More news

Search
×