पूंजपुर सीएचसी में वैक्सीन को लेकर बेकाबू हुई भीड़: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, व्यवस्था बिगड़ने पर बुलानी पड़ी पुलिस

आसपुर (डूंगरपुर) उपखण्ड के पूंजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर वैक्सीनेशन को जुटी भीड़ रविवार को बेकाबू हो गई। कतार में लगे युवाओं में बारी को लेकर कई बार धक्का-मुक्की जैसे हालात बने। सोशल डिस्टेंसिंग जैसी व्यवस्था बिगड़ती देख नर्सिंग स्टाफ को टीकाकरण छोड़ समझाइश के लिए उतरना पड़ा।
स्थिति नियंत्रण से बाहर देख चिकित्सा स्टाफ को पुलिस बुलानी पड़ी। तब कहीं जाकर युवाओं की वैक्सीनेशन प्रक्रिया सुचारु हो पाई। देर दोपहर तक यहां बारी में खड़े हुए युवा वैक्सीनेशन का इंतजार करते दिखे। वहीं कुछ लोगों ने लंबी लाइन देखकर परिसर में ही बैठक व्यवस्था कर ली और बारी का इंतजार करते रहे। दरअसल, चिकित्सा विभाग डूंगरपुर की ओर से पूंजपुर सीएचसी को शनिवार को 400 वैक्सीन दी गई थी। इसके तहत 18+ को पहले दिन 100 डोज दी गई। वहीं रविवार को यहां 300 डोज लगनी थी। यह देख स्थानीय युवाओं की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। कुछ लोग तो सीएचसी खुलने के पहले ही कतार में जाकर खड़े हाे गए।
यहां रजिस्ट्रेशन क्रम को लेकर कतार बिगड़ गई। इससे भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी। लोग साेशल डिस्टेंसिंग भूल बैठे। यह देख चिंतित चिकित्सा स्टाफ ने पुलिस काे सूचना दी। तब कहीं पूंजपुर चौकी प्रभारी भगवत सिंह मौके पर पहुंचे।
जाप्ते ने भीड़ को कतार में कराया। मामले को लेकर सीएचसी के डॉ. अमित कुमार ने बताया कि कुछ समय के लिए भीड़ अनियंत्रित हुई थी, लेकिन व्यवस्था के लिए पुलिस का सहयोग लिया गया। वैक्सीनेशन में डॉ शैतान सिंह, डॉ गौरव गर्ग, ब्लॉक नोडल ऑफिसर राजीव शर्मा एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ मौजूद था।
कंटेंट : एम.पी.सिंह चौहान (पूंजपुर)