लेनदेन के विवाद में चाचा-भतीजे का अपहरण कर हाथ व पैर तोड़े
बांसावाड़ा| लेन-देन के पुराने बिवाद में लेकर चाचा-भतीजे का अपहरण का हाथ पैर तोड़ने का मामला सामने आया है। लीमथान निवासी जून बताया कि एक माह पहले तीन हजार रुपए के को लेकर पीफ्लवा के बादल और धामनिया के संतोष के साथ झगड़ा हुआ था। इसमें बादल के चोट आई थी। गुरुवार को उनका भाई रमेश पुत्र बीरू अपने चाचा अर्जुन पुत्र नवजी के साथ डिस्कॉम में डीपी के लिए आए थे। इसके बाद बाइक की किस्त जमा करने के लिए फाइनेंस वाले के पास अपनी टवेरा गाड़ी से रातीतलाई पहुंचे, जहां पीपलवा निवासी सदेव, उसके पता लालू, स्मोल के कलपेश पुत्र हैरी, उसका कालू, पुत्र प्रभु, कृष्ण पुत्र आयी पुत्र गुंजा ने उनका अपहरण कर लिया। आरोपी उन्ही की टबेरा में दोनों को बैठाकर ले गए और मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिए। इसके बाद धामनिया में ले जाकर फेंक दिया। पर कोतबाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। देर रात कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।