Home News Business

नेशनल हाईवे पर अतिक्रमियों को अल्टीमेटम: प्रशासन हाईवे के दोनों तरफ हटाएंगे अवैध कब्जे, तलवाड़ा कस्बे में होगी कार्यवाही

Banswara
नेशनल हाईवे पर अतिक्रमियों को अल्टीमेटम: प्रशासन हाईवे के दोनों तरफ हटाएंगे अवैध कब्जे, तलवाड़ा कस्बे में होगी कार्यवाही
@HelloBanswara - Banswara -

तलवाड़ा कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाईवे 927 A पर दोनों तरफ़ किए गए अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देश पर एसडीएम बांसवाड़ा को कार्यवाही का जिम्मा दिया गया है। एसडीएम के कहने पर नायब तहसीलदार और एनएच के अधिकारियों ने कस्बे में मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण का जायजा लिया और स्थानीय सरपंच रमेश डिंडोर को निशानदेही करने को कहा है। इसके बाद कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। एनइच के अधिकारियों ने बस स्टैंड पर दुकानदारों को पाबंद किया कि वो फुटपाथ पर दुकान का सामान और अन्य बोर्ड नहीं रखें।

-अतिक्रमण से हर दिन हादसे का डर

तलवाड़ा में मुख्यमार्ग हाईवे पर अवैध अतिक्रमण के कारण रोड संकरा हो रहा है। लोगों के पैदल चलने की जगह नहीं। पक्के मकान और दुकान संचालकों ने अपने आगे थेलागढ़ी और सब्जी विक्रेताओं को खड़ा कर दिया है और उनसे दिन और महीने के अनुसार शुल्क ली जा रही है। अतिक्रमण फुटपाथ् पर अतिक्रमण के कारण वाहनों की पार्किंग भी सड़कों पर करनी पड रही है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। हम अन्य कस्बों में भी कार्यवाही करेंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×