Home News Business

रोज 200 मेगावाट बिजली की जरूरत, 150 ही मिल रही 3-4 घंटे अघोषित कटौती, डिस्कॉम बोला-लोड मैनेजमेंट

Banswara
रोज 200 मेगावाट बिजली की जरूरत, 150 ही मिल रही 3-4 घंटे अघोषित कटौती, डिस्कॉम बोला-लोड मैनेजमेंट
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है। जिले में रोज 200 मेगावाट बिजली की डिमांड है, लेकिन 140 से 150 मेगावाट बिजली की सप्लाई ही हो रही है। अब लोड बचाने के लिए डिस्कॉम ने कुछ घोषित और कुछ अघोषित बिजली कटौती शुरू कर दी है।

डिस्कॉम रखरखाव के नाम पर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में भी कटौती कर रहा है। जिसके तहत रोजाना शाम 5.30 से रात 11.30 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जीएसएस से अलग-अलग समय में सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक कटौती कर लोड मैनेजमेंट किया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए 32 लाख यूनिट बिजली की मांग है लेकिन उसकी तुलना में बांसवाड़ा जिले के 220 केवी लोधा जीएसएस पर इससे कम मात्रा में बिजली आपूर्ति की गई।

एवीवीएनएल के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता प्रताप सिंह नायक ने बताया कि 13 मई को आए तूफान और बारिश से जिले में 470 खंभे और 43 ट्रांसफार्मर गिरने के साथ बिजली लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे डिस्कॉम को 72.73 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि इन दिनों प्रतापगढ़ जिले के दलोट स्थित विंड पावर प्लांट स्टेशन से हवा की गति के आधार पर 20 से 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। वहीं शेष बिजली रावतभाटा परमाणु बिजलीघर से देबारी जीएसएस के माध्यम से लोधा स्थित 220केवी जीएसएस पर आती है, जहां से पूरे जिले में बिजली आपूर्ति की जाती है।

{ 18 मई को चार घंटों तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डीएनडी कॉम्पलेक्स, सन्मति नगर, अरिहंत विहार, अगपुरा सेक्टर 8, खांदू कॉलोनी, सेक्टर 1 से 8 में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। { 18 मई को बागीदौरा 132 केवी जीएसएस से बागीदौरा, कुशलगढ़, चौरड़ी, आनंदपुरी, कलिंजरा, टीमेड़ा, डूंगरा, मोहकमपुरा, रामगढ़ आदि क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही।

{17 मई को 33/11 केवी जीएसएस आनंदपुरी से सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक आनंदपुरी, मानगढ़, पीपलाई, वंडा, डोकर, बड़लिया आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रही। {17 मई को बांसवाड़ा शहर में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक दाहोद रोड, कॉमर्शियल कॉलोनी, बाहुबली कॉलोनी, कॉलेज रोड आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रही। {16 मई को बांसवाड़ा शहर में सुबह 8 से 11 बजे तक डूंगरपुर-उदयपुर लिंक रोड, शास्त्री नगर, अमरदीप नगर, आेजरिया बाइपास, अमरदीप बैंग्लोज, शारदा नगर, नक्षत्र मॉल, अंबिका कॉलोनी में बिजली बंद रही। तारीख खपत 12 मई 31.5 13 मई 25.2 14 मई 22.9 15 मई 26.3 16 मई 25.5 17 मई 28.8 ^प्राकृतिक आपदा के कारण डिस्कॉम के बिजली आपूर्ति सिस्टम को काफी नुकसान हुआ है लेकिन फिर भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यथा संभव जल्दी बिजली आपूर्ति व्यवस्था विभाग के अभियंताओं, तकनीकी कर्मचारियों की मेहनत से बहाल करवा दी है।

अभी बिजली कटौती जैसी समस्या नहीं है, सिर्फ जहां जरूरी होता है, उस क्षेत्र में कुछ समय के लिए शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक करवा दिया जाता है। -प्रताप सिंह नायक, कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता, एवीवीएनएल बांसवाड़ा शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 17 मई के दौरान बिजली बंद होने और आपूर्ति में व्यवधान आने संबंधी करीब 2200 शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करवाई जा चुकी हैं। कई बार लोगों ने खुद संबंधित जीएसएस पर पहुंच कर या जेईएन, एईएन को कॉल कर फाल्ट ठीक करवाने संबंधी शिकायतें भी की हैं। (बिजली आपूर्ति लाख यूनिट में )

शेयर करे

More news

Search
×