महिला को रक्तदान की जरूरत पड़ने पर दो युवाओं ने किया रक्तदान

आज दिनांक 1 सितंबर 2022 वार गुरुवार को सुनीता पत्नी प्रभुलाल गांव सरेडी बड़ी (गढी) को राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा में अर्जेंट दो बोटल ब्लड की जरूरत पड़ने पर पड़ने सोशल मीडिया द्वारा सूचना संदेश के मार्फ़त से पहुँच कर महिला को किया रक्तदान।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने बताया कि सोशल मीडिया के मार्फत से सूचना मिलने पर सोनारा भील राजस्थान, बांसवाड़ा (एसबीआर) संगठन के तहसील महासचिव राहुल भगोरा बावलीपाड़ा व एसबीआर संगठन के सदस्य प्रकाश चरपोटा ने ब्लड डोनेट किया। एसबीआर तहसील महासचिव राहुल भगोरा ने यह दूसरी बार ब्लड डोनेट किया। इस दौरान एसबीआर संगठन के राधे भाई मौजूद रहे।