Home News Business

जहरीले जानवर के काटने से दो युवकों की मौत

Banswara
जहरीले जानवर के काटने से दो युवकों की मौत
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| अरथूना थाना क्षेत्र में जहरीले जानवर के काटने से मौत का मामला सामने आया हैं। हकसी पिता दलजी उम्र 46 वर्ष की सोयाबीन काटते समय जहरीले जानवर ने काट लिया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में जहरीले जानवर के काटने से मौत का मामला सामने आया हैं। कमरदिया निवासी 18 वर्षीय रक्षा पुत्री गौरसिंह को जहरीला जानवर काट दिया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
शेयर करे

More news

Search
×