फर्जी दस्तावेज से एएनएम बनी दो महिलाएं:बीसीएमओ ने घाटोल थाने में दर्ज कराया केस, दोनों ने कक्षा 10 की फर्जी मार्कशीट जमा कराई

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए नियुक्ति लेने के मामले में दो एएनएम के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। रीना मीणा और ज्योति राणा ने फर्जी अंकतालिकाएं जमा कर नौकरी हासिल की थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांसवाड़ा के आदेश पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी घाटोल ने पुलिस को शिकायत भेजी। जांच में पता चला कि दोनों महिलाओं ने 10वीं की फर्जी अंकतालिकाएं जमा की थी। सत्यापन के लिए दस्तावेज मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल भेजे गए थे। वहां से आई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि दोनों की अंकतालिकाएं बोर्ड से जारी नहीं हुई थी।
रीना मीणा का उपस्वास्थ्य केंद्र छोटी पडाल और ज्योति राणा का उपस्वास्थ्य केंद्र उदाजी का गढ़ा में पदस्थापन हुआ था। दोनों की नियुक्ति 2020 में हुई थी। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांसवाड़ा ने कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी घाटोल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया। थाना अधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने जांच शुरू कर दी है.