Home News Business

दो नर्सिंग ऑफिसरों ने एक डॉक्टर को कमरे में बंधक बनाया, शिकायत की तो बंदूक लेकर आए, केस दर्ज

Banswara
दो नर्सिंग ऑफिसरों ने एक डॉक्टर को कमरे में बंधक बनाया, शिकायत की तो बंदूक लेकर आए, केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा/पालोदा| मरीजों के साथ लापरवाही बरतने और कार्मिकों से बदतमीजी पर मिला नोटिस दो नर्सिंग ऑफिसरों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने डॉक्टर को कमरे में बंधक बनाकर धमकाया। इसकी जब डॉक्टर ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो दोनों बंदूक लेकर अस्पताल आ गए और डॉक्टर को तलाशने लगे। इन्हीं आरोपों की डॉक्टर की शिकायत पर दो नर्सिंग कर्मियों के खिलाफ लोहारिया पुलिस ने राजकार्य में बाधा के आरोप में केस दर्ज किया है। घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोदा की है।

डॉ. हिमांशु ने पुलिस को दी रिपोर्ट बताया कि 12 दिसंबर को दोपहर में वह अस्पताल में ड्यूटी कर रहे थे। तभी अस्पताल में ही कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑॅफिसर गुलाबचंद कटारा और अभिषेक नितिन आए। अस्पताल परिसर में स्थित धर्मशाला में कमरा आवंटित करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। सीएमएचओ से स्वीकृति पर दोनों को धर्मशाला में कमरा दिखाने ले गए। जहां कमरे में जाने पर दोनों ने दरवाजा भीतर से बंद कर दिया और डॉक्टर को धमकाया। इसी बीच डॉ. कुलदीप आ गए और उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन दोनों ने दरवाजा नहीं खोला। इस डॉ. कुलदीप अन्य स्टाफ को बुलाया और उनकी मदद से दरवाजा खुलवाकर डॉक्टर को छुड़ाया। इस पर डॉ. हिमांशु ने अगले दिन इसकी रिपोर्ट करने सीएमएचओ और कलेक्टर को दी तो नाराज दोनों ही नर्सिंगकर्मी डॉक्टर को तलाशते हुए अस्पताल आए। इसके बाद स्टाफ के बताने पर डॉ. हिमांशु ने अस्पताल के सीसीटीवी चैक तो दोनों गाड़ी से बंदूक निकालते नजर आए।

लोहारिया थाना अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में डॉ. हिमांशु ने बताया कि दोनों नर्सिंग अधिकारी ज्वॉइनिंग से ही ड्यूटी करने के इच्छुक नहीं है। मरीजों के साथ लापरवाही बरतते हैं और अन्य कार्मिकों के साथ बदतमीजी करते हैं। इस वजह से डॉ. कार्यालय की ओर से दोनों को नोटिस जारी किया था। डॉक्टर ने आशंका जताई कि इसी की वजह से दोनों यह घटना की। रिपोर्ट में डॉक्टर ने परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की। अस्पताल के बाहर ी बंदूक से डराता कटारा।

शेयर करे

More news

Search
×