डाउन पेमेंट देकर शोरूम से ट्रैक्टर गायब करने वाले गिरोह के दो सदस्य ठगी के प्रयास में पकड़े
सरगना व एक अन्य फरार, कुछ समय पहले 5 ट्रैक्टर ठगी कर ले गए थे, दोबारा पहुंचे तो सेल्स मैनेजर ने पहचाना, पुलिस को बुलवाया
रतलाम राेड स्थित महिंद्रा कंपनी के अधिकृत डीलर न्यू भाग्योदय स्टोर्स से सुनियोजित तरीके से डाउन पेमेंट देकर ले जाने वाले ट्रैक्टरों को गायब करने वाले गिरोह के दो सदस्य गुरुवार को इसी तरह की ठगी का दाेबारा प्रयास करते पकड़े। गिरोह के सरगना सहित चार सदस्य शोरूम से डाउन पेमेंट जमा कर कर नया ट्रैक्टर ले जाने की फिराक में थे।
इसी बीच वहां मौजूद सेल्स मैनेजर ने उन्हें पहचान लिया। उसने कोतवाली पुलिस को इस बारे में सूचना दी। आशंका होने पर गिरोह का सरगना व एक सदस्य मौका देकर फरार हो गए। गिरोह के दो अन्य सदस्यों प्रतापगढ़ जिले के ग्राम वरदा जामली, पीपलखूंट निवासी दिनेश पुत्र गौतम व जीवनलाल पुत्र मोहनलाल को पकड़ लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका गिरोह शोरूम पर डाउन पेमेंट देने के बाद तीसरी पार्टी के नाम से कागजातों को ले जाकर दो दिन में लोन कराने की बात कहकर वहां से ट्रैक्टर उठा लेते।
कुछ दिनों बाद उन ट्रैक्टरों को गायब कर देते। पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी के लिए दी जाने वाली डाउन पेमेंट की 65 हजार रुपए की राशि, बैंक की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, जनाधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। गिरोह ने इस शोरूम से अब तक पांच ट्रैक्टर इस तरह की ठगी कर गायब कर दिए। इनमें से दो ट्रैक्टर जामली, पीपलखूंट निवासी नारायण पुत्र रतन व देवीलाल पुत्र बालूराम के नाम से उठाए थे। झाखर, अरनोद निवासी नाथूलाल पुत्र मणिलाल, तलाया पीपलखूंट निवासी श्यामलाल पुत्र नाकुराम व छोटी सरवा निवासी हालिया पुत्र वालू के नाम से एक-एक ट्रैक्टर उठाया था।