Home News Business

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 2 घायल: युवक की गर्दन पर गहरा कट, 10 टांके; प्रशासनिक सख्ती के बावजूद लापरवाही जारी

Banswara
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 2 घायल: युवक की गर्दन पर गहरा कट, 10 टांके; प्रशासनिक सख्ती के बावजूद लापरवाही जारी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में मकर संक्रांति के मौके पर चाइनीज मांझे से जुड़े हादसे में दो लोग घायल हो गए। प्रशासन द्वारा हर साल चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध और सख्ती की चेतावनी के बावजूद इस खतरनाक मांझे का इस्तेमाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

गंभीर हादसे:
पहली घटना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की है, जहां टामटिया गांव निवासी लक्ष्मण और केशु बाइक से शहर आ रहे थे। अचानक चाइनीज मांझा लक्ष्मण की गर्दन में फंस गया, जिससे गहरा घाव हो गया। उसे तुरंत एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 टांके लगाकर उसकी जान बचाई।

दूसरी घटना में, केशु नामक युवक की उंगलियां मांझे में फंसने से कट गईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रशासनिक लापरवाही:
हर साल चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध की घोषणा की जाती है, लेकिन बाजारों में यह खुलेआम बिकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई में सख्ती की कमी के कारण यह घातक मांझा हर साल हादसों की वजह बनता है।

शेयर करे

More news

Search
×