शहर आने-जाने 214 सीढ़ियां चढ़नी-उतरनी पड़ रही: माहीडेम के गेट खुलने से रामगढ़ का रास्ता बंद

इससे नदी पूरे उफान पर आ चुकी है। इससे अब यह यह गांव पूरी तरह से टापू बन चुका है। रास्ता डूब जाने से अब ग्रामीणों काे दूसरे लंबे रास्ते से शहर आना-जाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी मुश्किल उनके लिए हैं जिनके पास खुद काे काेई वाहन नहीं है। ग्रामीणों की परेशानी काे देखते हुए माही बांध प्रबंधन उनके लिए बांध का रास्ता खाेल दिया है, लेकिन इसे पार करने के लिए एक बार में 214 सीढ़ियां चढ़-उतरना पड़ रही है। वहीं बांध के 16 गेट पूरे खुलने पर खतरे काे भांपते हुए इन्हें पुल से आने-जाने की अनुमति नहीं हाेती है। ऐसे में यह या ताे बांध के ऊपर से पीपलखूंट से शहर तक आते हैं।
