Home News Business

वड़लीपाड़ा भापोर में खेत में उगाए थे 214 गांजे के पौधे, आरोपी गिरफ्तार

Banswara
वड़लीपाड़ा भापोर में खेत में उगाए थे 214 गांजे के पौधे, आरोपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा शहर से सटे वड़लीपाड़ा भापोर गांव में एक खेत से 214 गांजे के पौधे बरामद किए हैं। इन पौधों का वजन 56 किलो 300 ग्राम है। खेत में कपास की फसल के बीच-बीच में गांजे की बुवाई की गई थी, ताकि किसी नजर नहीं आए। पुलिस ने आरोपी भैरिया दायमा को गिरफ्तार कर लिया है। राजतालाब थानाधिकारी  रामरूप मीना ने बताया कि मुखबीर ने खबर दी थी कि कोई कपास की फसल के बीच गांजे की खेती कर रहा है। इस पर टीम लेकर मौके पर पहुंचे। संदिग्ध भैरिया को जब इस बारे में पूछा गया तो वह गांजे के पौधे उगाने की बात को नकारता रहा। इस पर टीम ने जब खेत की तलाशी ली तो कपास की फसल के बीच में 214 गांजे के पौधे पाए गए। अवैध तरीके से गांजे के पौधे उगाने पर भैरिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। गांजे के गीले पौधे हरे पके व अधपके थे। सूखे गांजे की बाजार कोमत फिलहाल 3 हजार रुपए प्रति किलो तक है, लेकिन जब्त गांजे के कुछ पौधे गीले भी है। पुलिस आरोपी पूछताछ कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×