Home News Business

लोन के लिए 257 लोगों ने गिरवी रखा था 30-35 किलो सोना, डबल करने का झांसा देने वाला तांत्रिक भी रडार पर

Banswara
लोन के लिए 257 लोगों ने गिरवी रखा था 30-35 किलो सोना, डबल करने का झांसा देने वाला तांत्रिक भी रडार पर
@HelloBanswara - Banswara -

    आरोपी हकीमुद्दीन

    लोन के लिए गिरवी रखे सोने के गबन के बहुचर्चित मामले में पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि 257 लोगों ने 30 िकलो सोना फकरी करजन हसना ट्रस्ट सैफी मोहल्ला की संस्था में गिरवी रखा था। गबन किए गए इस सोने की बाजार कीमत 8 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी हकीमुद्दीन से पूछताछ के बाद 5 किलो सोना बरामद भी कर लिया है। इससे सोना गिरवी रखने वाले लोगों को उम्मीद बंधी है। इस मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में एक कथित तांत्रिक का नाम भी सामने आया है। इस कथित तांत्रिक ने आरोपियों को अपने चमत्कार से सोना बढ़ा देने का मायाजाल फैलाया था। ऐसे में अब कथित तांत्रिक भी पुलिस रडार पर है। पुलिस तांत्रिक की तलाश में जुटी है। हालांकि मामले में कथित तांत्रिक संलिप्तता जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि कई लोगों के सोने से जुड़ा मामला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारी टीमें कई एंगल से जांच कर रही है। गबन सामने आने के बाद अब पीड़ितों का कोतवाली पहुंचना शुरू हो चुका है।

    सोमवार को 20 से अधिक पुरुष और महिलाएं कोतवाली पहुंचे और दस्तावेज व बयान दर्ज कराए। महिलाओं में कुछ अपनी परेशानी बताते हुए रो पड़ी। पुलिस ने दाउदी बोहरा की करजन हसानात कमेटी अध्यक्ष और दो बेटों द्वारा कथित सोने के गबन के मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बोहरा समुदाय के लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों ने दो बैंक में थोड़ा-थोड़ा करके सोना गिरवी रख लोन लिया था। एक बैंक में 1.35 लाख और दूसरी बैंक में 20 लाख का सोना जमा करवाया था। ऐसे में पुलिस अब इन बैंकों से संपर्क साधकर दस्तावेजों की प्रमाणिकता और अन्य जांच कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमेटी अध्यक्ष सफदर हुसैन और उसके दोनों बेटों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। साथ जांच के बाद 5 करोड़ का सोना भी बरामद किया है। 

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×