कंटेनर में गुप्त केबिन में मिली 235 कार्टन अंग्रेजी शराब :लाइम पाउडर की आड़ में हो रही थी तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार
डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब से भरे एक कंटेनर से 15 लाख रुपए कीमत की शराब पकड़ी है। थाने की रतनपुर चौकी पुलिस ने कंटेनर में बनाई गुप्त केबिन से 235 कार्टन अंग्रेजी शराब की जब्त की है। हाइड्रेटेड लाइम पाउडर की आड़ में शराब की गुजरात में तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक कंटेनर से शराब की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस टीम ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की और ट्रकों की तलाशी शुरू की। इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक कंटेनर आया तो उसे रुकवाकर तलाशी ली। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने कंटेनर में हाइड्रेटेड लाइम पाउडर भरा होना बताया। पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर देखा तो अंदर हाइड्रेटेड लाइम पाउडर ही भरा था। हालांकि पुलिस को कंटेनर और केबिन के बीच एक खाली जगह दिखी तो उसकी जांच की। इस जदौरान एक गुप्त केबिन बना मिला। इसे खोलने पर अंदर शराब के कार्टन भरे मिले।
थानाधिकारी ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर शराब नीचे उतारी गई। गिनती करने पर कुल 235 कार्टन अंग्रेजी शराब के निकले। इस शराब की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर धर्मदेव पुत्र हरदेवा जाट निवासी बिदासर लक्ष्मणगढ़ (सीकर) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब को गुजरात पहुंचाने की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने शराब कहां से भरी और गुजरात में किसको सप्लाई देने जा रहा था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।