दो मकानों की दीवारों में सुराख कर 1.17 लाख नकदी और जेवर चुरा लिए

बांसवाड़ा| कुशलगढ़ के वड़लीपाड़ा गांव में चोरों ने दो मकानों की दीवारों में सुराख कर 1.17 लाख नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने यह हिमाकत तब दिखाई जब दोनों ही मकानों के दूसरे कमरों में परिवार के सदस्य मौजूद थे। इस संंबंध में पीड़ित मकान मालिक दिनेशचंद्र मईड़ा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 24 अगस्त की रात की है। दिनेशचंद्र अपने परिवार के साथ कपड़ों की दुकान में सो रहे थे। कुछ ही दूरी पर उनका घर है, जहां उनका छोटा भाई परिवार के साथ सो रहा था। रात को चोर घर के पीछे की दीवार खोदकर भीतर घूसे। तिजोरी का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवर जिनमें 1 किलो वजनी चांदी की सांकली, 20 ग्राम की सोने की चेन, 25 ग्राम के दो पाटले और 1.12 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। इतना ही नहीं, चोरों ने दिनेशचंद्र के पड़ोसी भवानीसिंह उर्फ भमरू मईड़ा के मकान में भी चोरी को अंजाम दिया।
यहां पर भी मकान की दीवार में सुराख कर चोर भीतर घूसे और तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 5 हजार रुपए चुरा ले गए। दोनों ही जगह चोरों ने इतनी शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया कि सुबह दोनों ही परिवारों के जागने पर चोरी का पता चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।