Home News Business

पीछा कर रही पुलिस को फिर गच्चा दे गए दो हिस्ट्रीशीटर, बाइक जब्त

Banswara
पीछा कर रही पुलिस को फिर गच्चा दे गए दो हिस्ट्रीशीटर, बाइक जब्त
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर पुलिस के लिए इन दिनों दो हिस्ट्रीशीटरों ने नाक में दम कर रखा है। पुलिस की तमाम निगरानी और पीछा करने के बावजूद किसी तरह गच्चा देकर बच निकल रहे हैं। दो दिन पहले ही रातीतलाई में पुलिस जवानों ने एक हिस्ट्रीशीटर का पीछा किया। तेजी से युवक का पीछा करते देख लोग भी हैरत में पड़ गए। आखिर हिस्ट्रीशीटर ने अपनी बुलेट बाइक एक तरफ छोड़ दी और भाग छूटा। इस पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की बाइक जब्त कर ली। इधर, ट्रिपल मर्डर केस में राजतालाब क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसाने के केस में भी एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी है। इसी महीने की शुरुआत में पुलिस ने उस हिस्ट्रीशीटर का पीछा किया था लेकिन पकड़ नहीं पाई थी। दो दिन बाद फिर उसी हिस्ट्रीशीटर के दिखाई देने पर पुलिस ने पीछा किया लेकिन दूसरी बार भी वह चकमा देकर भाग छूटा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×