बांसवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग के दो अफसर आमने-सामने:ब्लॉक मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर CMHO ने BCMO को थमाया नोटिस
बांसवाड़ा में चिकित्सा विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर खामियाें को दूर करने में जुटे हुए हैं। वहीं मामले में दोषी कर्मचारियों को नोटिस देकर कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार परतापुर ब्लॉक ऑफिस का जायजा लेने पहुंचे और बीसीएमओ डॉ. दीपिका रोत को नोटिस जारी किया।
इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने सहित अन्य खामियों का उल्लेख कर स्पष्टीकरण मांगा। इसी के जवाब में बीसीएमओ ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि जिस अरथूना ब्लॉक मीटिंग में मुझे अनुपस्थित मानकर नोटिस जारी किया, उस मीटिंग के समय निदेशालय से आरसीएच की वीडियो कान्फ्रेंस हो रही थी, जहां उनकी उपस्थिति दी। इसकी जानकारी भी डिप्टी सीएमएचओ को दे दी गई थी।
सीएमएचओ ने नोटिस में इसका भी उल्लेख किया कि ब्लॉक ऑफिस में कर्मचारियों का रजिस्टर अलमारी में रखा जाता है। इसके जवाब में डॉ. रोत ने लिखा की यह जानकारी गलत दी गई है, रजिस्टर टेबल पर ही रहता हैं। निरीक्षण के दिन रजिस्टर टेबल से नीचे गिर गया था।
निरीक्षण के दौरान एक बिंदू सीएमएचओ ने यह भी उठाया कि सरकारी वाहन को निजी चालक से चलवाया जा रहा है। जबकि सरकारी वाहन चालक विभाग के पास है। इसके जवाब में लिखा कि सरकारी चालक को शिकायतों के कारण पहले से ही जिला मुख्यालय के लिए कार्यमुक्त किया जा चुका हैं। इस कारण निजी वाहन चालक को बीपीएम मोबिलिटी मद से एजेंसी के माध्यम से लगाया गया है। इस प्रकार नोटिस में 7 मुद्दे जो लिखे गए है। उन सभी का जवाब ब्लॉक ऑफिस के जरिए दिया गया।