Home News Business

बच्चों को दो बूंद जिंदगी की..., पोलिया की दवा पिलाने नाव से पहुंचे डॉक्टर

Banswara
बच्चों को दो बूंद जिंदगी की..., पोलिया की दवा पिलाने नाव से पहुंचे डॉक्टर
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पल्स पोलियो अभियान के तहत सोमवार को चिकित्सा टीम ने घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। आनंदपुरी उपखंड के कडाणा बैकवाटर के टापुओं पर बसे गांवों में सोमवार को बीसीएमओ डॉ. देवेंद्र डामोर अपनी टीम के साथ पहुंचे और बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। डॉ. डामोर ने बताया कि वे सोमवार को आशा सहयोगी हीना, लक्ष्मी देवी के साथ नाव से डोकर पंचायत के मालीफला गांव पहुंचे जहां 38 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इसके अलावा डॉ. डामोर मंगलवार को भी कडाणा बैकवाटर के अन्य गांवों में जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।

शेयर करे

More news

Search
×