बर्थ-डे के बहाने कॉलेज छात्रा को शहर बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में दो गिरफ्तार

बांसवाड़ा| शहर के उदयपुर मार्ग पर जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी राज मईड़ा और सन्नी मईड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि वारदात 9 अप्रैल रात की है। घाटोल क्षेत्र की पीड़िता को उसकी महिला मित्र ने कॉल कर उसके दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए शहर बुलाया।
युवती शहर आई, जहां वह महिला मित्र कुछ युवकों के साथ मिली। बाद में युवती और महिला बाइक सवार युवकों के साथ उदयपुर रोड स्थित एफसीआई गोदाम के नजदीक एक वीरान जगह पर गए। जहां केक काटा गया। बाद में जब युवती घर जाने लगी तो उसे रोक दिया और 3 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब घटना के बारे में परिजनों को बताया तो मां पीड़िता को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने 4 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में पीड़िता को बुलाने वाली उर्मिला नाम की महिला को भी डिटेन किया गया है।