Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
रोहनवाड़ी| गांगड़तलाई बाजार में बुधवार रात 8.30 बजे हाथ तलवार लहराकर डराने धमकाने वाले दो आरोपियों को गांगड़तलाई चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी बाइक पर बाजार में गाली गलौज करते हुए जा रहे थे। डर के मारे दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। चौकी मगनलाल बाइक लेकर आ रहे थे तो इन उत्पातियों से सामना हुआ। पुलिस ने समझाइश की लेकिन नहीं माने तो आनंदपुरी क्षेत्र के तारवा गांव के महेश पुत्र भारता चरपोटा, हरीश पुत्र कचरू कटारा को गिरफ्तार किया। साथ छोटा ट्रक व तलवार भी बरामद किया। दोनों ने शराब पी रखी थी।