पैसेंजर-बस से ले जा रहे थे 1.5 करोड़ के हीरे: CI बोले- मुंबई से चुराए, गुजरात भागने की फिराक में थे 3 आरोपी
मुंबई से डेढ़ करोड़ के डायमंड चुराकर 3 बदमाश बांसवाड़ा के रास्ते गुजरात भागने की फिराक में थे। राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बांसवाड़ा के गढ़ी थाना इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान तीनों आरोपियों को हीरों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
सीआई रोहित कुमार सिंह ने बताया- बांसवाड़ा पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने शुक्रवार रात सूचना दी थी कि 3 व्यक्ति बस में सवार होकर गढ़ी इलाके से गुजरने वाले हैं। उनके पास डायमंड हैं। तीनों आरोपी मुंबई से ये हीरे चुराकर लाए हैं।
तीनों आरोपी गुजरात के रहने वाले
सूचना मिलते ही राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर गढ़ी थाना इलाके में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान बांसवाड़ा से हिम्मतनगर (गुजरात) जाने वाली चामुंडा ट्रेवल्स की बस को पुलिस ने नाकाबंदी पर रोका। बस की तलाशी ली गई। बस में सवार तीनों संदिग्धों को नीचे उतारकर पूछताछ की।
आरोपियों ने अपने नाम दीपक परमार (29) पुत्र मगन निवासी ईडर (गुजरात), नवदीप (27) पुत्र नरसी निवासी कृष्णनगर (गुजरात), सचिन (39) पुत्र जसवंत निवासी ईडर (गुजरात) बताए।
तीनों के पास से कपड़े की एक पोटली में 220.35 कैरेट के हीरे बरामद हुए। साथ ही तीनों से कुल 77 हजार 370 रुपए कैश मिले। हीरों की बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। हीरे और कैश के बारे में पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो उनके पास कोई कागज नहीं थे।
ऐसे में पुलिस ने हीरे व कैश को धारा 106 (1) BNS (भारतीय न्याय संहिता) में जब्त कर लिया। तीनों को फिलहाल शान्ति भंग में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
रात में होटल खंगाले, सूचना मिली कि अहमदाबाद की बस में बैठे थे
हेड कॉन्स्टेबल महिपाल ने बताया- मुझे शुक्रवार रात 9 बजे सूचना मिली कि रतलाम (मध्यप्रदेश) से 3 युवक हीरे लेकर निकले हैं। मुखबिर से उनके फोटो भी मिले थे। बताया गया कि आरोपी मुंबई से हीरे चुराकर भागे हैं।
इसके बाद हमने बांसवाड़ा शहर के होटलों में तीनों की तलाश की लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा। बाद में हमने अहमदाबाद (गुजरात) जाने वाली बसों को चेक किया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि तीनों युवक अहमदाबाद जाने वाली बस में बैठे थे।
इसके बाद तत्काल उस रूट के सभी थानों में सूचना देकर नाकाबंदी कराई। गढ़ी थाना पुलिस की नाकाबंदी में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है।