शराब के लिए धमका कर रुपए मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बांसवाड़ा| कोतवाली क्षेत्र में डायलाब तालाब स्थित रेहड़ी वालों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बंटी पुत्र सेवालाल चरपोटा निवासी निचला घंटाला और सरविन उर्फ श्रवण पुत्र भगला मईडा निवासी पिपलवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 8 जून को केदार पुत्र भैरूलाल तम्बोली निवासी कूपड़ा हाल बालाजी ग्रीन सिटी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि डायलाब तालाब की पाल पर 7 जून को 8 बजे बंटी चरपोटा अपने साथी के साथ आया और डायलाब चौपाटी पर लगी हुई रेहड़ी वालों से चाकू दिखाकर शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा।
आरोपियों ने श्याम पुत्र नयन सिंह, पंकज पुत्र प्रकाश धाकड़ और हेमंत पुत्र भगवान को चाकू दिखाकर रुपए मांगे और भैरूलाल तम्बोली को पत्थर मारा। जिससे सिर से खून निकला लगा और वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। बदमाश ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे।