Home News Business

जिले में 20 थाने, रात 10.30 बजे के बाद 15 में नहीं उठाया किसी ने फोन

Banswara
जिले में 20 थाने, रात 10.30 बजे के बाद 15 में नहीं उठाया किसी ने फोन
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के कुछ क्षेत्रों में रात में पत्थरबाजी, लूट की घटनाएं होती रहती हैं। सड़क हादसे भी होते हैं, लेकिन यहां अगर पुलिस की मदद मिलेगी या नहीं, यह किस्मत पर निर्भर है। क्योंकि थाने ऐसे हैं, जहां या तो फोन नहीं लग रहा, और अगर कुछ जगह फोन लग रहा है तो कोई रिसीव ही नहीं कर रहा।

लूट, हादसे और हत्याओं जैसे मामलाें में पुलिस आमजन को अलर्ट करते हुए तत्काल संबंधित थाने या चौकी पर सूचना देने की बात कहती है। इसी को चैक करने के लिए भास्कर टीम ने सोमवार रात 10:30 बजे जिले के सभी 20 थानों में फोन किया। हैरानी की बात तो यह रही कि महज 5 ही थानों में ड्यूटी ऑफिसर ने कॉल अटैंड किया।

इसके अलावा 9 थानाें में फाेन करने पर नंबर चैक करने की एडवाइजरी दी गई। जिन नंबराें पर भास्कर टीम ने कॉल किया था, वे एसपी कार्यालय से जारी की गई फाेन नंबराें की अपडेट लिस्ट है। इसके बाद भी कॉल करने पर नंबर गलत ही बताया जाता रहा। दूसरी ओर देखा जाए ताे तीन थानाें में घंटी बजी, लेकिन किसी ने कॉल अटैंड नहीं किया, इनमें महिला थाना भी शामिल है। इसके अलावा जिले में 3 थाने ऐसे भी हैं, जहां फोन की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है।

क्या कहता है नियम

नियम के मुताबिक थाने में एक हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और पहरेदार की ड्यूटी 24 घंटे रहती है। इसमें पुलिस शिफ्टिंग के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाती है। रात में ड्यूटी ऑफिसर गश्त पर रहता है। इस दौरान बाकी सभी की ड्यूटी थाने में ही रहती है। ये फाेन पर आने वाली शिकायत और देर रात थाने में आने वाले फरियादियाें काे सुनकर समस्या का निस्तारण करते हैं।

इन थानाें में उठाए फाेन

काेतवाली - 02962-24615 सदर - 02962-250613 खमेरा - 02961-235199 कलिंजरा - 02968-294197 कुशलगढ़ - 02965-275245, 27539

संपर्क नहीं हाे पा रहा है और नंबर जांचने की एडवाइजरी

गढ़ी - 02963-220055 अरथूना - 02963-238222 दानपुर - 02962-266550 घाटाेल - 02961-294905 भूंगड़ा - 02961-238255 सल्लापाेट - 02966-283818 आनंदपुरी - 02968-287241 पाटन - 02965-274465 सज्जनगढ़ - 02965-273228

यहां कॉल रिसीव नहीं की

आंबापुरा - 02962-267635 महिला थाना - 02962-266550 लाेहारिया - 02963-226287

कई जगह बीट कांस्टेबल बदले, लेकिन फोन नंबर वही

जिले के कई इलाकों में बीट कांस्टेबलों का तबादला हो गया है। इसके बावजूद पुरानी जगह पर ही उनके मोबाइल नंबर व बोर्ड लगे हुए हैं। यह समस्या सबसे ज्यादा कुशलगढ़, सज्जनगढ़ और आंबापुरा थाना क्षेत्र में आ रही है।ऐसे में कोई मददगार फोन करता है तो उसे समय पर मदद नहीं मिल पाती है।


By Bhasker

शेयर करे

More news

Search
×