1 लाख का 24 किलाे गांजा जब्त, दाे गिरफ्तार
अानंदपुरी से एमपी ले जा रहे थे, आरोपी इंदौर के
बांसवाड़ा| कलिंजरा पुलिस ने मंगलवार काे सुवाला मार्ग पर नाकाबंदी के दाैरान एक लाल रंग की कार की तलाशी में 24 किलाे गांजा बरामद किया। गांजे की बाजार कीमत एक लाख रुपए के करीब अांकी जा रही है। गिरफ्तार इंदाैर के सेमलिया निवासी लाखनसिंह कीर अाैर चालक सज्जनसिंह कीर (सिसाेदिया) ने गांजा अानंदपुरी से लाना अाैर मध्यप्रदेश सप्लाई करने जाने का खुलासा किया है। थानाधिकारी महीपालसिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सुवाला राेड पर नाकाबंदी की। अाने-जाने वाले हर वाहन की तलाशी चल रही थी। इसी दाैरान बागीदाैरा की तरफ एक एमपी पासिंग लाल रंग की टाटा इंडिका विस्टा कार अाती दिखाई दी। कार चालक ने नाकाबंदी ताेड़कर भागने की काेशिश की। जिसे जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने बेरिकेड्स लगाकर काफी मशक्कत से राेका। कार की तलाशी ली गई ताे पीछे वाली सीट पर दाे प्लास्टिक के कट्टाें में अवैध रूप से भरा 24 किलाेग्राम गांजा बरामद हुअा। शुरूआती पूछताछ में दाेनाें माेबाइल काॅल के जरिये दूसरे साथियाें से संपर्क में थे। दाेनाें की पुलिस रिमांड लेकर गांजे की तस्करी में अाेर काैन-काैन शामिल है इसका पता लगाने की काेशिश की जाएगी।