12वीं के स्टूडेंट ने खाया जहर :खेत में बनी झोंपड़ी के बाहर मिला शव, शरीर पर मामूली खरोंच के निशान, प्रेम प्रसंग की आशंका


थानाधिकारी रूपलाल ने बताया कि टांडी बड़ी निवासी विपुल (18) पुत्र दिलीप बारिया करीब 3 दिन पहले दूर-दराज के इलाके में रहने वाले रिश्तेदार के यहां शादी समारोह के लिए गया था। आज सुबह उसका शव खेत वाली झोंपड़ी में पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। परिवार ने किसी पर भी शक नहीं जताया है। पुलिस ने बताया कि लड़के के दो भाई और हैं। विपुल घर में सबसे छोटा होकर 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। थानाधिकारी ने माना कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही वह मामले में इसकी पुष्टि कर पाएंगे। अभी तो पुलिस ने केवल रिपोर्ट दर्ज की है।
