Home News Business

पलाश और करंज की गीली लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

Banswara
पलाश और करंज की गीली लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा
@HelloBanswara - Banswara -

परतापुर| जंगलों में बड़ी तादाद में पेड़ काटने का मामला सामने आने के बाद अब वन विभाग अलर्ट मोड पर है। गढ़ी रेंज के चौपासाग क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर गिली लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक में पलाश, करंज और बबूल की लकड़ियां बरामद हुई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रवीण कुमार अहारी ने बताया कि चारागाह भूमि पर क्रेन और ट्रैक्टर की मदद से लकड़ियों को इकट्ठा करके ट्रक में भरा जा रहा था। सूचना पर हमारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 41-42 में अवैध परिवहन का विभागीय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिली लकड़ी कहा से लाए और कहां ले जाई जा रही थी। इस संबंध में जांच की जा रही है। करवाई दल में नाका प्रभारी गढ़ी हेमेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह राव, राहुल सिंह राठौड़, नरेश पाटीदार, लक्ष्मण सहित ग्रामीण शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर ने गढ़ी क्षेत्र से लकड़ी तस्करी की खबर प्रकाशित की थी, इसके बाद से वन विभाग की टीम ने सख्ती तेज कर ली।

शेयर करे

More news

Search
×