पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने 5 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर पुलिस को दिया
बांसवाडा का राहुल राणा ने जिसकी शादी सागवाडा में हुई है, जो पिछले 10 से 12 साल से अहमदाबाद में रहता है। वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर 5 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर पुलिस को दिया। थाने में सुनवाई नहीं हुई तो फिनाईल पीकर जान देने का प्रयास. बुजुर्ग मां ने बेटे को अस्पताल में करवाया भर्ती। राहुल राणा का कहना है कि पत्नी से ताड़ित होती है तो उसके लिए कानून है पर पति पीड़ित होता है तो कोई कानून नहीं इसके लिए भी कुछ होना चाहिए।