श्यामपुरा जंगल में लगातार पेड़ काटे जा रहे है, समय रहते ध्यान नहीं दिया तो खत्म हो जाएगा ये शहर का जंगल
श्यामपुरा जंगल से लगातार पेड़ काटे जा रहे है, समय रहते ध्यान नहीं दिया तो खत्म हो जाएगा ये शहर का जंगल, कल सुबह 17 जून 2022 एक विशाल पेड़ को काट दिया गया जिसकी शाखाएँ वहां पर बची और तने को तस्कर लोग रात को काट कर ले गए। रोज यहाँ पर पेड़ काटे जा रहे है और जिसके सबूत जंगल में कटे हुवे पेड़ को देख दिखता है।
कई बार वहां पर लोगों ने पेड़ काटने वाले को पकड़ा है और वहां के गार्ड को जानकारी भी दी है पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, कई बार तो वहां के लोगों ऐसा देखा गया है की गार्ड एक तरफ से गुजर रहा है और दूसरी और पेड़ काटे जा रहे है, रोज गुमने आ रहे लोगो ने इन पेड़ काटने वाले लोगों को भगाया है।
जंगल के नज़दीक रहने वाला इस व्यक्ति के निर्देश में कई पेड़ काटे गए
ऐसे कई पेड़ इनके द्वारा काटे गए
अगर अन्दर जंगल में घुमा जाए तो हमें कई पेड़ कटे हुवे मिलेंगे, अगर इन पेड़ काटने वाले को रोका नहीं गया तो यह शहर के मध्य जंगल खत्म हो जाएगा। जबकि इस जंगल और घाना बनाने की आवश्यकता है। यह जंगल अन्दर रह रहे जानवरों का प्रकृति घर है और पेड़ पोधे ही अन्दर नहीं रहेंगे तो ये जानवर कहाँ जायेंगे।