Home News Business

पाबंदी के बाद भी जयपुर के लिए गई ट्रैवल्स, रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर ने दी सूचना, डीटीओ मौके पर गए, कार्रवाई नहीं की

Banswara
पाबंदी के बाद भी जयपुर के लिए गई ट्रैवल्स, रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर ने दी सूचना, डीटीओ मौके पर गए, कार्रवाई नहीं की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| निजी बसों के संचालन को लेकर अभी भी विभाग और निजी बस संचालक पेसोपेश में हैं। जहां शनिवार को भी परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने निजी बस संचालकों को रात 9 बजे के बाद संचालन नहीं करने के लिए पाबंध किया था। उसके बावजूद भी निजी बसों का संचालन नहीं रुक रहा है। रविवार को भी गोयल ट्रैवल्स की बस जयपुर के लिए रवाना हुई। जिसको लेकर रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर मनीष कुमार ने परिवहन अधिकारी को सूचित किया। जब तक परिवहन अधिकारी मौके पर पहुंचते तब तक जयपुर के लिए बस भी रवाना हो गई। परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने कहा कि पहले भी निजी बस संचालकों को रात 9 बजे के बाद संचालन को लेकर पाबंद किया था। लेकिन अगर इस तरह से निजी बस संचालन करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बसों को सीज भी किया जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×