Home News Business

ट्रैवल्स के कंडक्टर से मारपीट की, महिला व 3 युवकों के खिलाफ केस

Banswara
ट्रैवल्स के कंडक्टर से मारपीट की, महिला व 3 युवकों के खिलाफ केस
@HelloBanswara - Banswara -
सज्जनगढ़| निजी ट्रैवल्स के कंडक्टर से मारपीट करने के मामले में कसारवाड़ी थाना पुलिस ने महिला व 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोठारी ट्रैवल्स के कंडक्टर अरविंद सिंह लबाना निवासी डूंगरा छोटा ने विजेश पुत्र कालिया बारिया निवासी कसारवाड़ी, राकेश पुत्र चतरसिंह भील, दिनेश पुत्र सरदार भील निवासी वड़लीपाड़ा व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कंडक्टर ने बताया कि वह कसारवाड़ी से डूंगरा छोटा जाने निकला था। कसारवाड़ी में चाय की दुकान पर चारों आरोपी हाथ में लट्‌ठ व पत्थर लेकर खड़े थे। जहां उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई प्रह्लादसिंह को दी है।

शेयर करे

More news

Search
×