Home News Business

परिवहन विभाग : ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना अब 31 दिसंबर तक बढ़ी

Banswara
परिवहन विभाग : ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना अब 31 दिसंबर तक बढ़ी
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत परिवहन विभाग में चल रही ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसमें छूट का दायरा बढ़ाते हुए एक लाख तक के प्रकरणों में 25% जुर्माना राशि व एक लाख से अधिक राशि वाले प्रकरणों में एक लाख तक का 25% एवं शेष बची हुई राशि का 10% जमा करवाकर ई-रवन्ना प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। जिन वाहनों पर 31 मार्च 2023 तक बकाया है। वे लाभ लेकर 31 जुलाई तक बकाया जमा करवा सकते हैं।
शेयर करे

More news

Search
×