Home News Business

50 लाख से ज्यादा के ट्रांसफार्मर उड़े, 50 खंभे व तार टूटे, 40 गांवों में सप्लाई ठप

Banswara
50 लाख से ज्यादा के ट्रांसफार्मर उड़े, 50 खंभे व तार टूटे, 40 गांवों में सप्लाई ठप
@HelloBanswara - Banswara -

पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा से डिस्कॉम को 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ। क्योंकि जगह-जगह पेड़ गिरने से खंभे गिरे और तार टूट गए। कई जगह ट्रांसफार्मर उड़ गए। शहर की कई कॉलोनियों में 24 घंटे तक बिजली बहाल नहीं हो पाई। वहीं मोहन कॉलोनी में बिजली की खंबे, तार और ट्रांसफार्मर गिरने से 12 घंटे बाद शाम 7 बजे तक बिजली बहाल नहीं हो पाई।

वहीं ठीकरिया जीएसएस पर भी बिजली के खंबों पर लगे ब्रेकेट, इंसुलेटर आदि को नुकसान पहुंचा है। इधर खांदू कॉलोनी में शास्त्री नगर कॉलोनी जीएसएस से गुरुवार शाम बंद हुई बिजली सप्लाई शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे शुरू तो हुई लेकिन 6 बार ट्रिपिंग होने से शाम तक बार-बार बिजली बंद चालू होती रही। वहीं रातीतलाई में तारों के आसपास पेड़ों की टहनियों से स्पार्किंग होने से शुक्रवार शाम शाम 4.30 बजे बिजली सप्लाई शुरू की। शहर में ऋषि कुंज, ओजरिया बायपास, लिंक रोड, आंबावाड़ी, मोहन कॉलोनी, रातीतलाई आदि क्षेत्रों में बिजली के 50 खंभे गिर गए। शहर में बिजली सुदृढ़ीकरण योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद बार-बार कभी 33 केवी और कभी 11 केवी लाइन में खराबी आने से कई घंटों तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई। गुरुवार रात शहर के खांदू कॉलोनी, अगरपुरा कॉलोनी, शास्त्री नगर, रातीतलाई, लिंक रोड स्थित शारदा नगर, अंबिका नगर, सुभाष नगर, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, वाड़िया कॉलोनी, पुराना शहर पनाह कोट के अंदर का क्षेत्र, रतलाम रोड आदि क्षेत्रों में 20 से 25 घंटों तक आपूर्ति ठप रही। वहीं लोधा जीएसएस के समीप कूपड़ा कस्बे सहित आसपास के 40 गांवों में शुक्रवार शाम तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी नजर आई। कूपड़ा के निवासी जयेश भाई पंचाल ने बताया कि रखरखाव के नाम पर काफी राशि खर्च हुई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बदतर हैं।

वहीं आबापुरा,बदरेल आदि क्षेत्रों में तेज हवा चलने से 33 केवी बदरेल लाइन और सिस्टम को काफी अधिक नुकसान हुआ है। जहां सहायक अभियंता उमेश खड़िया ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू करने के प्रयास किए। वहीं बड़ी सरेड़ी में 33 केवी लाइन को नुकसान पहुंचने से क्षेत्र के 40 गांवों में बिजली सप्लाई ठप रही। ^प्राकृतिक आपदा से डिस्कॉम को काफी नुकसान हुआ है। तकनीकी कर्मचारियों के साथ बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया है। कई क्षेत्रों में आपूर्ति रात में शुरू की गई, लेकिन तारों को पेड़ गिरने से नुकसान होने और रात में बारिश जारी रहने से कई स्थानों पर काम करने में दिक्कत हुई। डिस्कॉम द्वारा जल्दी ही बिजली आपूर्ति सिस्टम को सुचारू कर दिया जाएगा। प्राकृतिक आपदा, तूफानी हवा, तेज बारिश और गर्मी, मानसून के मद्देनजर रखरखाव कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यादेश देने के लिए कलेक्टर से स्वीकृति मांगने पत्र लिखा गया है। क्योंकि वर्तमान में चुनाव आचार संहिता लागू होना है। - प्रताप सिंह नायक कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता, बांसवाड़ा

शेयर करे

More news

Search
×