जिला परिषद सीईओ पद पर तबादला

बांसवाड़ा | प्रदेश में बुधवार शाम को 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें टीएडी उदयपुर में अतिरिक्त आयुक्त गोविंद सिंह राणावत का बांसवाड़ा जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर तबादला हुआ है। यह लंबे समय से यह पद रिक्त था, जिसका चार्ज एडीएम नरेश बुनकर पास था। टीएडी उपायुक्त कीर्ति राठौड़ को महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर में उपनिदेशक पद पर लगाया है। उनके स्थान पर एपीओ चल रहे कृष्ण कन्हैया गोयल को लगाया है। निम्बाहेड़ा के एसडीएम चंद्रशेखर भंडारी को कुशलगढ़ एसडीएम और कुशलगढ़ एसडीएम सुनील शर्मा को आमेर के सहायक कलेक्टर के पद पर तबादला किया है। एसडीएम छोटी सरवन मनोज सोलंकी को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधकरण और मोहकम सिंह सिनसिनवार को तहसीलदार से प्रमोट कर गढ़ी एसडीएम लगाया है।