सफेद पत्थर के अवैध परिवहन पर ट्रेलर जब्त

पुलिस ने अवैध रूप से सफेद पत्थर से भरे ट्रेलर को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को डिटेन करने के साथ ही आगे की कार्वाई के हे खनन विभाग को सूचित किया है। खबर गश्ती दल थाने से रवाना होकर कस्बा अरथूना, वबखतपुरा से आंजना पहुंचा तो एक ट्रेलर सफेद पत्थरों से भरा हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर वाहन चालक को हाथ से रूकने का इशारा किया। उससे अनुज्ञा पत्र की जानकारी मांगी गई तो नहीं होना बताया। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ निवासी आरोपी ट्रेलर चालक गोपाल को डिटेन किया है। ड्राइवर के पास से रॉयल्टी भी नहीं मिली है।
