सैकड़ों वाहनों का आवागमन बाधित: रोहिड़ा गांव में रपट पुलिया 3 साल से टूटी
राेहिड़ा सरेड़ी बड़ी मार्ग की रपट पुलिया पिछले तीन साल से टूटी है, जिस वजह से हादसे की आशंका बनी हुई है। पुलिया के दोनों ओर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और किनारे कट गए हैं। यह रास्ता सुंदनी से उदयपुर बांसवाड़ा हाइवे, सरेड़ी बड़ी भीमसौर से बांसवाड़ा डूंगरपुर नेशनल हाइवे, खोड़न अगरपुरा से डूंगरपुर मार्ग को जोड़ता है। यहां रोज सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है।
उदयपुर से परतापुर जाने वाले वाहन इसी संपर्क सड़क का इस्तेमाल करते हैं। बारिश के दिनों में पुलिया पर पानी आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। जबकि गढ़ी परतापुर जाने का यह मुख्य मार्ग है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक बरगोट, भाजपा नेता डायालाल पंड्या, शांतिलाल उपाध्याय, उप सरपंच विनोद उपाध्याय, युवा कांग्रेस के शैलेंद्र खराड़ी, कार्तिक उपाध्याय आदि ने बताया कि लंबे समय से रपट पुलिया जर्जर हो चुकी है।
कई बार उपखंड मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन किसी ने इस समस्या का समाधान करने में रुचि नहीं दिखाई, इसका खामियाजा आमजन और वाहनचालकों को भुगतना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नया और ऊंचा पुलिया बनाकर आमजन व वाहनचालकों को राहत देने की मांग की है।