Home News Business

कुल 53 रोडवेज बसें, 40 जयपुर भेजी, सफर के लिए सिर्फ 10 बची

Banswara
कुल 53 रोडवेज बसें, 40 जयपुर भेजी, सफर के लिए सिर्फ 10 बची
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| जिले में रोडवेज की कुल 53 बसें हैं। जिसमें से सरकार का एक वर्ष पूरे होने के जश्न के लिए 40 जयपुर भेज दी और 3 बसें बैकअप के लिए रखी हुई हैं। यानी अब लोगों के सफर के लिए महज 10 बसें ही बची हैं। ऐसे में रोडवेज के कई शेड्यूल निरस्त कर दिए गए। वहीं नौकरी पर रोज दूरदराज जाने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ा। वहीं कई निजी बसें भी अधिग्रहित कर ली गई हैं। ऐसे में लोगों को जिले में ही आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा।
शेयर करे

More news

Search
×