इलाज के नाम पर किया प्रताड़ित: झुलसी युवती काे बाबा ने जंजीराें से बांधा, सिर मुंडवाया, 3 माह बाद लाए अस्पताल
मानसिक रूप से बीमार 23 वर्षीय युवती काे इलाज के नाम पर जंजीराें से बांधकर प्रताड़ित करने आैर मुंडन करने का मामला सामने आया है। कथित बाबा की प्रताड़नाओं के बाद भी जब बेटी की तबीयत में काेई सुधार नहीं हुआ ताे परिजन मंगलवार काे एमजी अस्पताल लेकर आए। हालांकि युवती के माता-पिता का कहना है कि बाबा के इलाज से बेटी की मानसिक दशा में थाेड़ा सुधार हुआ है। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन इलाज के नाम पर बाबा के पाखंड आैर प्रताड़नाओं ने युवती काे असहनीय पीड़ा दी है। मामला कुशलगढ़ के चरखनी गांव का है। 23 वर्षीय युवती ने 14 जनवरी काे खुद काे आग लगा ली। कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। परिजन अस्पताल लाने की बजाय बेटी काे मध्य प्रदेश में स्थित एक बाबा के पास ले गए। बाबा ने जंजीराें से बांधकर युवती का मुंडन ही करा दिया। युवती के पिता ने बताया कि छह माह पहले बच्चाें की पढ़ाई के िलए ही वह सदर के गांव गरिया आए थे। अचानक उनकी बेटी अजीबाे गरीब हरकतें करने लगी, ताे उसे डाॅक्टर काे दिखाया। इसके बाद लाेगाें ने एक भाेपे के बारे में जानकारी दी। भाेपे के पास ले गए ताे पता चला िक ऊपरी हवा का चक्कर है आैर इलाज शुरू करा दिया। 14 जनवरी काे बेटी ने खुद काे आग लगा दी। इसमें वह बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की सलाह पर वह बेटी काे एमपी के जावरा स्थित एक बाबा के पास ले गए। जहां बाबा ने बेटी काे जंजीराें में बांध कर मुंडन करा दिया। इसके बाद से वह जंजीराें में बंधी रही। कुछ समय बाद जलने के दाैरान आए जख्माें का दर्द बढ़ा ताे बाबा ने भी अस्पताल ले जाने की सलाह दे दी।