जमीन मालिक के कुवैत होने का उठाया फायदा, धोखे से लगवाया पत्नी का अंगूठा
![जमीन मालिक के कुवैत होने का उठाया फायदा, धोखे से लगवाया पत्नी का अंगूठा](/imz/yW0VUf23774yW0VUf-23090471756.jpg)
भगोरा गांव का मामला, भूमि हड़पने का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज बांसवाड़ा | जमीन मालिक के कुवैत होने का फायदा उठाकर उसकी पत्नी को धोखे में रख अंगूठा लगवा लिया। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पटवारी समेत 6 पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। गढ़ी के डबनगर मोहल्ला प्जाफु निवासी रामलाल कचरा की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उनका भाई गोबीलाल के साथ संयुक्त कृषि भूमि भगोरा गांन में स्थित है। उक्त भूमि को उन लोगों ने आबादी में ख्पान्तरित कर दो समान हिस्सों में विभाजित कर दिया था। गांव भगोरा सड़क की ओर से भाई गोबीलाल के हिस्से में आबादी भूखंड गया तो उसके पीछे के हिस्से की भूमि रामलाल के खाते में आई। उनके भाई ने अपने हिस्से की भूमि सड़क की भूमि 80 हजार रुपए में बेच दी। इसके बाद वह अपने हिस्से की भूमि पर जब निर्माण करने गए तो मौके पर परतापुर निवासी मोहनलाल, लक्ष्मणलाल, कल्पना, हीरालाल और आमजा गढ़ी निनासी व ली आए। उन्होंने कहा उक्त झुमकलाल व अन्य लोगों से खरीदी है और कह जमीन उनकी है। इसी समय आरोपियों ने उनकी फ्त्नी से कहा कि वह पर संयुक्त खातेदार हैं, इकमें उनके नाम से मोटेशन करवाना है और उसका लगबा लिया। पीड़ित के मुताबिक जमीन पर फ्ली का कोई हक व अधिकार नहीं है। आरोपियों ने उनके कुवैत ह होने का फायदा उठाकर पत्नी को धोखे में रख अंगुठा लगवावा है। इसमें उन्होंने पटवार मंडल के के तकनीक पटवारी पर भी आरोप लगाया है। गढ़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।