फर्जी दस्तावेज बनाकर 4.30 लाख रुपए का लाेन लिया, 3 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- ढाई साल पुराने केस में दाे आरोपियों की हाे चुकी है माैत, तत्कालीन बैंक प्रबंधक फरार, 5 लोगों के दस्तावेज तैयार कर की थी धोखाधड़ी
फर्जी दस्तावेज तैयार कर 4.30 लाख का लाेन स्वीकृत करा लेने के ढाई साल पुराने मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों काे मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया। इस केस के दाे आरोपियों की माैत हाे चुकी है जबकि तत्कालीन बैंक शाखा प्रबंधक की तलाश जारी है। गिरोह में शामिल बदमाश नरेश डिंडोर इससे पहले भी 5 लाेगाें से इसी तरह फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाेन उठाकर धोखाधड़ी के केस में जेल जा चुका है।
जांच अधिकारी एएसआई विवेकभान सिंह ने बताया कि कलिंजरा क्षेत्र के अगाेरिया गांव के बालू पुत्र हेंगा भील ने साल 2019 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 10 अक्टूबर, 2018 के अलावा 12 और 13 जुलाई, 2019 काे सिंडिकेट बैंक शाखा बांसवाड़ा से नोटिस मिले।
नोटिस में लिखा था कि परिवादी ने 12 दिसंबर, 2013 काे 4:30 लाख रुपए का ऋण लिया गया है, जिसकी किश्त बकाया है। परिवादी इसलिए हैरान हाे गया क्याेंकि, उनका सिंडिकेट बैंक में खाता ही नहीं था और नहीं काेई ऋण लिया था।
नरेश और राजेश बनाते थे फर्जी दस्तावेजों की फाइल
गिरोह में शामिल कलिंजरा के बांसला निवासी 32 वर्षीय नरेश डिंडाेर, देवलपाड़ा बांसला निवासी 40 वर्षीय दिनेश चरपाेटा और नाैगामा निवासी 50 वर्षीय गाैतम डामाेर काे गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के दाे फरार आराेपी कलिंजरा के जाेलावट निवासी 50 वर्षीय मक्शी भील और सालिया निवासी 55 वर्षीय राजेश पटेल की माैत हाे चुकी है। वहीं फरार तत्कालीन सिंडीकेट बैंक प्रबंधक की तलाश जारी है। नरेश और राजेश पटेल दलाल है जाे लाेगाें से संपर्क कर लाेन स्वीकृत कराने की बात करके दस्तावेजी फाइल बनाते थे।