आज वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ी देशभक्ति...14 लाख 64 हजार 308 का लक्ष्य, 1289389 काे पहला और 948938 काे लगे दोनों डाेज

आज गणतंत्र दिवस है। इस महामारी में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन ही सही मायनों में देशभक्ति है। वैक्सीनेशन कर देशभक्ति दिखाने में हमारा जनजाति अंचल भी पीछे नहीं है। जिले में 14 लाख 63 हजार 308 लाेगाें के वैक्सीनेशन के टार्गेट में अब तक 12 लाख 89 हजार 389 लाेग वैक्सीन का पहला डाेज लगा चुके हैं। जाे वैक्सीनेशन का 87.87 प्रतिशत है।
वहीं दूसरे डाेज की बात करें ताे 9 लाख 48 हजार 938 लाेग दाेनाें ही डाेज लगा चुके हैं। जाे वैक्सीनेशन का 73.60 प्रतिशत है। वैक्सीन के दूसरे डाेज में 85 दिन की समय सीमा के चलते 100 फीसदी हाेने से समय लग रहा है। जिले में वैक्सीनेशन के कारण ही काेराेना की तीसरी लहर में अब तक संक्रमित हुए 1801 लाेग बिना किसी गंभीरता के सुरक्षित हैं और अब तक एक भी माैत काेराेना के कारण नहीं हुई है।
ऐसे जज्बे से कोरोना बैसाखियों पर होगा...60 से ज्यादा उम्र वाले 102.56 फीसदी बुजुर्गाें ने लगवाया पहला डोज
जिले में जहां वैक्सीनेशन काे लेकर सबसे अधिक क्रेज की बात करें ताे यहां 45 से अधिक उम्र के लाेगाें ने काफी तत्परता दिखाई है। जिन्होंने 18 से 44 की आयु वाले युवा वर्ग काे भी पछाड़ दिया है। चिकित्सा विभाग से जारी आंकड़े बताते हैं कि 45 से 60 की आयु के लाेगाें में 100.51 प्रतिशत लाेगाें का पहला डाेज हाे चुका है। वहीं 86.94 प्रतिशत काे ताे दूसरा डाेज भी लग गया है। वहीं बात 60 प्लस की करें ताे 102.56 प्रतिशत बुजुर्गों ने पहला डाेज और 87.27 प्रतिशत ने दाेनाें डाेज लगाकर काेराेना से खुद काे सुरक्षित कर दिया है।
बच्चाें का वैक्सीनेशन बढ़ा : 23 दिन में 1 लाख 15 हजार 807 की तुलना में अब तक 73430 यानि 63.41% बच्चों ने टीका लगवा दिया है। तलवाड़ा ब्लाॅक में सबसे ज्यादा 71.81% बच्चे वैक्सीनेशन हुआ है।
25 दिन में 2 हजार से ज्यादा संक्रमित 205 नए संक्रमित, इनमें 29 बच्चे
जिले में कोरोना संक्रमण 2 हज़ार का आंकड़ा पार कर चुका है। मंगलवार को 205 नए संक्रमित मिलने से अब कुल संक्रमित 2006 हो चुके हैं। जो महज 25 दिन की रिकॉर्ड रफ़्तार है। मंगलवार को 1198 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 205 पॉजिटिव केस मिले हैं। रिपोर्ट में स्कूली छात्रों के संक्रमण जारी है।
जहां एसवीजीएमएस सज्जनगढ़ में 8, सीनियर स्कूल घाटा में 3, बजवाना में 2, टामटिया और जौलाना में 1-1, छोटी सरवन 1, बड़ी सरवा 9, गणाऊ 2 और नवागांव में 2 स्टूडेंट्स संक्रमित हैं। इधर, छोटी सरवन क्षेत्र में सबसे कम 44.32 प्रतिशत ही अब तक टीकाकरण हाे पाया है।