आज 72 जगहों पर हाेगा वैक्सीनेशन

बांसवाड़ा| जिले में वैक्सीनेशन बुधवार काे 72 केंद्रों पर किया जाएगा। इसमें 12485 लोगों को पहले और 12725 लोगों को सैकंड डाेज लगेंगे। जिला अस्पताल सहित पांचाें स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हाेगा। आरसीएचओ डाॅ. नरेंद्र काेहली ने बताया कि मंगलवार काे 5700 डोज ऑफलाइन और 4009 डाेज की ऑनलाइन दर्ज किए हैं।