Home News Business

79 केंद्रों पर आज 32 हजार 540 लाेगाें के टीकाकरण का लक्ष्य

Banswara
79 केंद्रों पर आज 32 हजार 540 लाेगाें के टीकाकरण का लक्ष्य
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| स्वास्थ्य विभाग की आेर से मंगलवार काे 79 केंद्रों पर 32,540 लाेगाें के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके तहत 15660 लाेगाें काे टीके की पहली डाेज और 16880 लाेगाें काे टीके की दूसरी डाेज लगाई जाएगी। शहर की यूपीएचसी आंबावाड़ी, हाउसिंग बाेर्ड, खांदू काॅलाेनी, आजाद चाैक, एमजी अस्पताल, पृथ्वीगंज में टीकाकरण किया जाएगा। पीएचसी देवदा, पीएचसी डडूका, सीएचसी घाटाेल, पीएचसी सेनावासा, पीएचसी रामगढ़, सीएचसी अरथूना, सीएचसी गढ़ी, सीएचसी जाैलाना, सीएचसी पालाेदा, सीएचसी परतापुर, सीएचसी सरेड़ी बड़ी, सीएचसी सज्जनगढ़, सीएचसी छाेटा डूंगरा, पीएचसी तांबेसरा और पीएचसी कसारवाड़ी में काेवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। शहर की यूपीएचसी आंबावाड़ी में काेवैक्सीन और काेविशील्ड दाेनाें का ही टीकाकरण किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×