जिले में 69 केंद्रों पर आज 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

बांसवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की और से 69 केंद्रों पर शनिवार को 25 हजार 570 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके मुताबिक 12390 लोगों को टीके की पहली डोज और 13180 लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। शहर की यूपीएचसी आंबाबाडी, आजाद चौक, हाउसिंग बोर्ड, खान्दू कॉलोनी, और एमजी अस्पताल में टीके लगाए जाएंगे।